BLOG

Thursday, June 6, 2019

1 जनवरी का इतिहास | history of 1st January

1 जनवरी का इतिहास ÷

दोस्तों आज के इस बलाॅग में हम अपको 1 जनवरी के इतिहास के बारे में बताएगें की 1 जनवरी को इतिहास में कया कया हुआ था। वैसे तो अगर देखा जाए तो हर दिन का बहुत बड़ा इतिहास हैं, मगर आज हम बात कर रहे हैं 1 जनवरी की 1 जनवरी का इतिहास बहुत बड़ा है इस दिन पूरी दुनिया में बहुत-सी घटनाएँ  घटी ।

हम आपको 1 जनवरी के इतिहास के बारे में पूरी जानकारी देंगे अलग-अलग देशों का अपना-अपना इतिहास है । इसलिए हम आपको सभी देशों में 1 जनवरी को हुईं समस्त घटनाओं के बारे में बताएगें  ।

1 जनवरी को हुईं समस्त घटनाएँ  :



History of 1st January, 1st January,1st january history, 1st January ka itihas, 1 जनवरी का इतिहास
History-of-1st-january


(1) 1515 ईसवीं में आस्ट्रेलिया के एक क्षेत्र लाइबाख से यहूदियों को निष्कासत किया गया ।

(2) नये साल की शुरुआत 1600 में स्कॉटलैंड में हुई ।

(3) चार्ल्स द्वितीय 1651 में स्टुअर्ट स्कॉटलैंड  के राजा बने ।

(4) छतरपति शिवा जी नी 1664 में सूरत अभियान चलाया ।

(5) जयपुर शहर की स्थापना 1727 में महाराजा जय सिंह द्वितीय ने की ।

(6) 1738 में ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस के बीच शांति संमझोते पर हस्ताक्षर हुए ।

(7) 1785 में टाइम्स ऑफ़ लंदन का पहला अंक प्रकाशित हुआ ।

(8) 1862 में भारतीय दंड संहिता को लागू किया गया

(9) महरानी विक्टोरिया जो इंग्लैंड की थी 1877 में भारत की राज रानी बनी ।

(10) 1880 को देश में मनी आर्डर प्रणाली की शुरुआत हुई ।


1st January, 1 जनवरी का इतिहास, 1 जनवरी, history of 1st January, 1st January history,
1st January


(11) भारतीय मानक को 1906 में ब्रिटिश सरकार ने स्वीकार किया ।

(12) रिपब्लिक ऑफ़ चाइना की 1912 में शुरुआत हुई ।

(13) लताविया उत्तर यूरोपीय देश ने रूस से 1918 में स्वतंत्रता की घोषणा की ।

(14) इटली का 1948 में संविधान लागु हुआ था ।

(15) 1949 में कश्मीर में युद्ध विराम की घोषणा की गई थी ।

(16) 1955 में बुटान द्वारा पहला डाक टिकट जारी किया गया था ।

(17) मोरको ने अपनी सवतंत्रता 1956 में प्राप्त की थी ।

(18) टेलीविजन पर चलने वाले सिगरेट विज्ञापनों का प्रसारण 1971 में बैन कर दिया गया था ।

(19) बाघ को 1972 में राष्ट्रीय पशु घोषित किया गया था ।

(20) 1995 के अंतर्गत विश्व व्यापर संगठन अस्तित्व में आया।

(21) एशिया का दूसरा विकसित देश सिंगापुर 1996 में बना।

(22)कलकत्ता का नाम 2001 में बदल कर कोलकता रखा गया।


दोस्तों आज की जानकारी आपको कैसी लगी इसमें 1 जनवरी के पूरे इतिहास के बारे मे आपको बताया गया है अगर कोई गलती हो गई हो तो माफ़ करना ऐसी नॉलेज प्राप्त करने के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए जिससे की आपको नॉलेज की अच्छी-अच्छी जानकारी मिलती रहे मुझे उम्मीद है की आपको ये जानकारी बी बहुत अच्छी लगी होगी आप कमेंट कर के बता सकते है की आपको ये जानकारी कैसी लगीं और आप किस प्रकार की जानकारी और चाहते है वह भी आप बता सकते है ।



No comments:

Post a Comment