BLOG

Tuesday, June 25, 2019

सबसे पहला आधार कार्ड किसका बनाया गया था | Adhar Card

भारत में सबसे पहला आधार कार्ड किसका बनाया गया था


आज हम आपको बताएगें कि भारत मे जब आधार कार्ड का प्रचलन हुआ था तो उस समय सबसे पहले किसका आधार कार्ड बनाया गया था आज हम आपको ये ही बताने जा रहे है। क्यों की आज हर जगह पर आधार कार्ड का ही प्रयोग हो रहा है। इसके बिना कुछ भी मान्य नही है। इसलिए हमे भी पता होना चाहिए की जब आधार कार्ड बनने स्टार्ट हऐ थे तो उस समय सबसे पहले किसका आधार कार्ड बना था।


किसका सबसे पहला आधार कार्ड बना था ÷



Adhar-Card, sub-se-pehle-adhar-card-kiska-bna-thaa, adhar-card-images, adhar-card-photo, adhar-card-pic
Adhar-Card


* भारत में सब से पहला आधार कार्ड एक महिला का बनाया गया था। जिसका नाम रंजना था और यह तेम्भालि , महाराष्ट्र में बनाया गया था।










आज की हमारी पोस्ट आपको कैसी लगी आज की पोस्ट में हमने आपको बताया की सबसे पहले आधार कार्ड किसका बनाया गया था आज की पोस्ट के बारे में आप अपने विचार दीजिये।

No comments:

Post a Comment